04 September 2024

न्यूनतम पेंशन बढ़ाने के लिए सांसद को दिया ज्ञापन



लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में देशभर में सभी दलों के सांसदों को ज्ञापन देने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को भाजपा के एक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य को ईपीएस-95 पेंशनरों की समस्याओं के समाधान व पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने, मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने के लिए ज्ञापन सौंपा।


सांसद ने कहा कि वह पेंशनरों की मांगें पूरी कराने के लिए प्रधानमंत्री और श्रम मंत्री को पत्र लिखेंगी। साथ ही इसके लिए बेहतर पैरवी भी करेंगी। प्रतिनिधिमंडल में समिति के राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, प्रांतीय सचिव राज शेखर नागर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप पांडेय, मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह विसेन, एसके त्यागी, जीके बहल तथा गिरिजा शंकर तिवारी शामिल थे