कंपोजिट स्कूलों की छात्राओं को दिए जाएंगे सेनेटरी पैड




लखनऊ। अपर प्राइमरी एवं कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाली 36,772 बालिकाओं को फ्री में सेनेटरी पैड दिए जाएंगे। महावारी के दौरान स्वच्छता व पोषण को लेकर शिक्षिकाएं इन छात्राओं व उनकी माताओं को जागरूक करेंगी। प्रति छात्रा वार्षिक 300 रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। 


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 1.10 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। हर महीने के अंतिम सप्ताह में यह सेनेटरी पैड दिए जाएंगे। महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।