30 September 2024

ई-समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण में पिछड़े राज्य विवि के कॉलेज




प्रयागराज। सरकार ने प्रवेश प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-समर्थ पोर्टल पर छात्रों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। लेकिन, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध 703 महाविद्यालय नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पंजीकरण ई-समर्थ पोर्टल पर करने में पिछड़ गए हैं। पंजीकरण के लिए एक माह का अतिरिक्त समय दिए जाने के बाद भी यह प्रक्रिया अब तक अधूरी पड़ी है।

ई-समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था लागू करने के पीछे प्रमुख वजह यही है कि विश्वविद्यालय और कॉलेज फर्जी प्रवेश दिखाकर सरकार से गलत तरीके से अनुदान न ले सकें। साथ ही ई-पोर्टल पर पंजीकरण होने के बाद विद्यार्थियों का पूरा डाटा शिक्षा मंत्रालय के पास भी उपलब्ध रहेगा।

यह व्यवस्था देश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए अनिवार्य कर दी गई है। इविवि और संघटक कॉलेजों में भी पहली बार ई-समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक में प्रवेश लिए जा रहे हैं। संवाद