शिक्षा विभाग📲 हेल्पलाइन कांटेक्ट☎️ यदि आपको लगता है कि विभाग में आपकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है तो आप अपनी शिकायत उच्च स्तर तक अवश्य पहुंचाएं... निम्नलिखित नम्बर आपकी सुविधा के लिए दिए जा रहे हैं...



यदि आपको लगता है कि विभाग में आपकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है तो आप अपनी शिकायत उच्च स्तर तक अवश्य पहुंचाएं...

निम्नलिखित नम्बर आपकी सुविधा के लिए दिए जा रहे हैं...

👉 विद्या समीक्षा केंद्र-05223538777

👉 सचिव ,बेसिक शिक्षा
श्री सुरेंद्र तिवारी-7355122315


👉 शिक्षा निदेशक-प्रताप सिंह बघेल
मो-9453004024

*कुछ हमारी भी समस्याएं थी जिसका निस्तारण शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा कर दिया गया।*
अभी कुछ विभागीय समस्या और भी है ,यदि इस माह दूर नहीं हुई तो उसके लिए भी सचिव महोदय और निदेशक से हमें मिलना पड़ेगा।




विशेष नोट 👉 
कृपया इस समस्या को भी सबसे ऊपर रखिए कि किसी भी जिले में लेखाधिकारी कोई कार्य नहीं कर रहे है। कार्य बड़ा है, इसीलिए कोई नही घुस रहा इसको करने में।

Step by Step ये कैसे होगा कृप्या सचिव महोदय को समझाया जाए ताकि नियोक्ता का अंशदान की कार्यवाही शुरू हो। क्योंकि कितना पैसा लगेगा और उसका पूर्ण विवरण बना कर सरकार/ वित्त नियंत्रक को भेजना होगा, इसके बाद बजट आयेगा तो वो PRAN में हस्तांतरित होगा।