बारिश में भरभरा कर गिरी प्राथमिक विद्यालय की दीवार


मथुरा। चौमुहां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय आझई खुर्द द्वितीय की भारी भरकम दीवार बुधवार को बारिश के दौरान अचानक से गिर गई। गनीमत रही कि कोई छात्र या शिक्षक उस वक्त दीवार के आसपास नहीं खड़ा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।







विद्यालय प्रधानाध्यापक करनवीर सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे का है। चार शिक्षक 57 छात्रों को अपनी-अपनी कक्षाओं में पढ़ा रहे थे। बारिश शुरू होने के 10 मिनट बाद अचानक तेज आवाज हुई। उन्होंने क्लास से बाहर निकल कर देखा तो विद्यालय की दीवार जमीन पर गिरी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि दीवार के पास की गांव की पोखर है। जिसके पानी की वजह से दीवार जर्जर हो चुकी थी। हादसे के बाद विद्यालय के शिक्षक और छात्र परेशान हैं। विद्यालय की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।




बारिश ने बढ़ा दी है शिक्षकों और छात्रों की परेशानी

बारिश के मौसम में उन सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है। जहां विद्यालय के भवन जर्जर हो चुके हैं। इसके पहले भी विद्यालयों में दीवार और छत से प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। देखना होगा उच्चाधिकारी कब तक मौजूदा हालात पर संज्ञान लेकर विद्यालय की दशा दिशा को सुधार पाते हैं।

वर्जन

जिन विद्यालयों में इस तरह की समस्या है। उनका सर्वे कराया जाएगा। समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा।

-सुनील दत्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी