पीसीएस में नॉर्मलाइजेशन को लेकर आशंकित छात्र


प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को दो तिथियों 26 और 27 अक्तूबर को कराने की तैयारियों के बीच प्रतियोगी छात्रों का विरोध मुखर होने लगा है। अभ्यर्थियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सोमवार को एडीएम सिटी मदन कुमार को सौंपा। अभ्यर्थी इस बात से चिंतित हैं कि परीक्षा परिणाम में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) की समस्या आना स्वाभाविक है जो परीक्षा परिणाम को प्रभावित करेगा।

आयोग के विज्ञापन में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) निर्धारण के किसी भी प्रावधान, प्रक्रिया या सूत्र का उल्लेख नहीं है। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा नियमावली-2024 में पीसीएस परीक्षा को विशिष्ट परीक्षा मानते हुए एक दिवस व एक ही पाली में कराने की छूट प्रदान की गई है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जबकि आयोग पूर्व में बड़ी परीक्षाओं को एक ही दिन में सफलतापूर्वक करा चुका है।