शिक्षकों के पास विषय मैपिंग सुधारने का दो दिन का है मौका


सीतापुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय के 150 शिक्षकों की समायोजन व अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले शिक्षकों को सब्जेक्ट मैपिंग में गलतियों को सुधारने का मौका दिया गया। वह बीईओ के माध्यम से साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए इसे सही करवा सकते हैं।






समायोजन प्रक्रिया में एक विद्यालय में एक ही विषय के दो शिक्षक नहीं रखे जाएंगे। अगर विद्यालय में दो शिक्षक हैं तो उन्हें सरप्लस माना जाएगा। जनपद के नियुक्ति के आधार पर जूनियर शिक्षक को वहां से हटाया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों का डाटा खंगाला जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 150 शिक्षकों की लिस्ट जारी की है। इसके आधार पर शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर अंकित विवरण को देखकर इसे सुधरवाने का मौका दिया गया है। शिक्षक अपने विकासखंड के बीईओ के पास आवेदन करेंगे। बीईओ साक्ष्यों को परखते हुए डाटा संशोधन करवाएंगे। शिक्षक 24 सितंबर तक यह आपत्ति कर सकते है।





अवसर दिया गया
शिक्षकों को विषय मैपिंग में डाटा सुधारने का अवसर दिया गया है। इस डाटा के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए