29 September 2024

सहायक कुलसचिव भर्ती के लिए अब आठ तक आवेदन


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीय) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने व ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। आयोग ने सहायक कुलसचिव के 38 पदों पर भर्ती के लिए 28 अगस्त को विज्ञापन जारी किया था और उसी दिन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 


ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकारने की अंतिम 28 सितंबर निर्धारित की गई थी, जबकि ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि पांच अक्तूबर थी।