सीतापुर। शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम व न्यू पेंशन स्कीम को नकार दिया है। शिक्षक दिवस के मौके पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर डायट पर शिक्षकों ने काली पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
अटेवा के जिला संयोजक अवनीश कुमार ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन चाहिए। ब्लॉक संयोजक मिश्रिख हरिविजय गौतम ने कहा कि दोनों
ही पेंशन स्कीम वास्तव में पूंजीपतियों के फायदे के लिए बनी हैं। इसमें न देश का फायदा है न ही कर्मचारियों का है। रमाकांत वर्मा ने कहा कि लोग स्वयं पुरानी पेंशन ले रहे है तो हमको देने में क्या समस्या है। शिक्षकों ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी। इसी तरह आंदोलन चलता रहेगा। पवन कुमार मित्तल, संदीप सहित तमाम शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया।