ऑन ड्यूटी होने पर भी शिक्षक हो रहे निलंबित, किया प्रदर्शन


ऑन ड्यूटी होने पर भी शिक्षक हो रहे निलंबित, किया प्रदर्शन




एटा,। बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय पर मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन हुआ। धरना प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने बीएसए, एबीएसए पर शिक्षकों का शोषण करने का आरोप लगाया। साथ ही चेतावनी दी जब तक बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों का शोषण समाप्त नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

मंगलवार को धरना प्रदर्शन में संघ जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी, एबीएसए नियम ताक पर रखकर मनमानी करने पर उतर आये हैं। शोषण के उददेश्य से शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होने पर भी पोर्टल पर अनुपस्थित दिखा दिया जाता है। ब्लॉक अवागढ़ के शिक्षक की पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी थी, उसके बाद भी उनको एक घटना का दोषी ठहराकर निलंबित कर दिया। उस दिन जो शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं था उपस्थित दिखा दिया गया। उसको

जुलाई में 17 शिक्षकों पर कार्रवाई करने की सूचना दी। इसमें से 16 पर ही कार्रवाई की गई। ब्लॉक सकीट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खरगपुर के शिक्षक को छोड़ दिया गया। बीएसए निरीक्षण में शिक्षकों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। अब तक शिक्षकों के विरुद्ध हुई कार्रवाइयों को निरस्त किया जाए। जिला मंत्री नेमसिंह वर्मा ने कहा
कि 9 सितंबर को डीएम को ज्ञापन देकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनमानी, अनियमिताओं को दूर कराये जाने की मांग की गई थी। 23 सितंबर तक उनकी मांगों को नहीं माना गया। उसके बाद 24 सितंबर से बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।

संयुक्त मंत्री धर्मेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा अधिकारी सुधार की बजाय प्रताड़ना की भावना से निरीक्षण करने जाते हैं। जिला उपाध्यक्ष यज्ञदेव भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी मनमानी कर धन पैदा करने में अधिक रूचि ले रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष मारहरा संजय चौहान ने कहा कि जब तक शिक्षकों का शोषण समाप्त नहीं होता

तब तक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में आलोक विनोद कश्यप, नागेन्द्र सिंह, विवेक चौहान, केपी सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, राजीव यादव, अनिल दुबे, योगेश शर्मा, शोभारानी सक्सेना, अजय यादव, राहुल चौहान, अनुभव राठौर, शैलेन्द्र तौमर, रितिक मिश्रा, राजेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह, विनय चौहान, अजय पाठक, डोरीलाल वर्मा, मुकेश चंद्र, दिनेश कुमार, विक्रम सिंह, हाकिम सिंह, उमेश कुमार, सत्येन्द्र सिंह, विनीत कुमार, अभिषेक कुमार ओझा, पंकज मिश्रा, अरुण तिवारी, दिगेन्द्र प्रताप सिंह, विपिन कुमार शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।

शिक्षकों के स्कूलों में पहुंचे अधिकारी

मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू किया। धरना प्रदर्शन शुरू होने के बाद ही बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, खंड शिक्षाधिकारी, डीसी स्कूलों के निरीक्षण निकल गए। शिक्षाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन में मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्कूल में पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में धरना प्रदर्शन में मौजूद शिक्षक- शिक्षिकायें सीएल अवकाश पर मिले।