प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय




लखनऊ। पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के असर से उत्तर प्रदेश में कुछ ठहराव के बाद मानसून दोबारा सक्रिय हुआ है। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश के मुताबिक सोमवार से प्रदेश के लगभग 60 फीसदी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही अगले दो से तीन दिनों तक मानसून में सक्रियता बनी रहेगी। वहीं रविवार को रविवार को हमीरपुर में 20 मिमी, लखनऊ में 17.6 मिमी, चुर्क में 13.8 मिमी, शाहजहांपुर व इटावा में 10.6 मिमी, बलिया में 6.3 मिमी, वाराणसी में 5.8 मिमी और कानपुर में 4.8 मिमी बारिश दर्ज हुई। रविवार को प्रयागराज में सर्वाधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं बहराइच और सुल्तानपुर में 37 डिग्री और फुरसतगंज में 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ