टेट व सीटेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाकर उनका हक दिया जाए


सीतापुर : शिक्षक / शिक्षामित्र उत्थान समिति ने मंगलवार को कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाते हुए उनसे योग्य शिक्षामित्रों को अन्य प्रदेशों की तरह शिक्षक पद पर नियुक्त करने की मांग की। शिक्षामित्रों ने कहा कि टेट व सीटेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाकर उनका हक दिया जाए। उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में टेट




व सीटेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाया जा चुका है। प्रदेश में 50 हजार टेट व सीटेट उत्तीर्ण शिक्षामित्र काम कर रहे हैं, जो कि अध्यापक बनने की पूरी योग्यता रखते हैं। टेट व सीटेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को केवल 10 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह, संरक्षक आशीष सिंह, प्रदेश महामंत्री अनुज त्रिपाठी, संगठन मंत्री विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।