30 September 2024

गर्भपात एवं गर्भस्राव के मामलों में अवकाश का नियम सम्बंधित जानकारी


*_गर्भपात एवं गर्भस्राव के मामलों में:-_*


_गर्भपात के मामलों में जिसके अन्तर्गत गर्भस्राव भी है, *प्रत्येक अवसर पर 6 सप्ताह का अवकाश देय है।* अवकाश के प्रार्थना पत्र के समर्थन में प्राधिकृत चिकित्सक द्वारा प्रदत्त साक्ष्य संलग्न होना चाहिए। मातृत्व अवकाश को किसी प्रकार के अवकाश लेखे से नहीं घटाया जाता है तथा अन्य प्रकार की छुट्टी के साथ मिलाया जा सकता है_