विद्यार्थियों को टीका लगाने से रोका, निलंबित





अमरोहा। शिक्षिका ने छात्र-छात्राओं के कॉलेज में टीका लगाकर व कलावा पहनकर आने पर रोक लगा दी। छात्रा के परिजनों ने शिकायत डीआईओएस व कॉलेज प्रबंधक स्तर पर की। 


कॉलेज प्रबंधक ने शिक्षिका को निलंबित कर जांच बैठा दी है। एकेजी इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। शिक्षिका आरती देवी ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व कलावा बांधकर कॉलेज आने से रोकने का फरमान सुनाया है। 



शिक्षिका वीडियो में कह रही है कि तिलक और कलावा नहीं परीक्षा में पास होने के लिए पढ़ाई जरूरी है। कॉलेज प्रशासन ने जांच बैठा दी है।