18 September 2024

एनपीएस, यूपीएस पर जिला मुख्यालय घेरेंगे शिक्षक



लखनऊ। पेंशन व्यवस्था पर शिक्षक संगठनों ने 26 सितंबर को जिला मुख्यालय घेरने की चेतावनी दी है। पेंशन व्यवस्था पर शिक्षक और कर्मचारी मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे।

न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के खिलाफ शिक्षक आक्रोश मार्च निकालेंगे। बेसिक शिक्षक संगठन के अनुसार, दोनों पेंशन की व्यवस्था किसी भी तरह से शिक्षकों के लिए सही नहीं है। इस व्यवस्था पर बनाए गए कानून को वापस लेना होगा। संगठन के अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि जिला स्तर पहले विरोध दर्ज किया जाएगा। मांग पर अमल न होने की स्थिति में 15 दिसंबर को सभी शिक्षक दिल्ली जाएंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे। ब्यूरो