स्कूली खेलों में सिर्फ यूपी बोर्ड के छात्र ही लेंगे हिस्सा


प्रयागराज। जिला विद्यालय
निरीक्षक की ओर से सत्र 2024- 25 का खेल कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें अब स्कूली खेलों में सिर्फ यूपी बोर्ड के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे।


सीबीएससी और आईसीएसई बोर्ड के खिलाड़ी अब इन प्रतियोगिताओं का हिस्सा नहीं होंगे। नियमों में बदलाव करते हुए उन्हें पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से खेले जाने वाली माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिताओं में बीते वर्षों में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के खिलाड़ी यूपी बोर्ड के खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरते थे लेकिन इस बार नियमों में बदलाव करते हुए उन्हें पूर्णतः
प्रतियोगिताओं में नहीं खेल पाएंगे आईसीएसई और सीबीएससी बोर्ड के खिलाड़ी
प्रतिबंधित कर दिया गया है।

वहीं, सीके नायडू अंडर-19 प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए यूपी बोर्ड के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। संयोजक विद्यालय डॉ. केएन काटजू के क्रीडा अध्यक्ष अजय सिंह यादव ने बताया 20 सितंबर को सीके नायडू प्रतियोगिता के लिए होने वाला ट्रायल अगली तिथि तक रद्द कर दिया गया है।

मौसम को देखते हुए जल्द ही नई तिथि घोषित की जाएगी। अगली तिथि से पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज की वेबसाइट पर अवश्य करा लें।