संबद्ध शिक्षकों को मूल स्कूल जाना होगा



लखनऊ,। प्राइमरी स्कूलों में 13 वर्ष से संबद्ध शिक्षकों को अब मूल तैनाती वाले स्कूल में जाना पड़ेगा। बीएसए ने करीब दर्जन भर शिक्षकों के अटैचमेंट आदेश को निरस्त कर तैनाती वाले स्कूल में गुरुवार को ज्वाइन करने का आदेश दिया है। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का ब्योरा अपलोड होने पर अटैचमेंट वाले शिक्षक पकड़ में आए। अब संबद्धता रुकवाने के लिए ये शिक्षक बड़ी-बड़ी सिफारिशें लगा रहे हैं।

प्राइमरी स्कूलों के करीब दर्जन भर शिक्षकों ने अपनी सुविधा के अनुसार घर के नजदीकी स्कूल में संबद्धता कराई थी। यह अटैचमेंट एक वर्ष के लिए था, लेकिन शिक्षक आठ से लेकर 13 वर्ष तक से जमे हुए हैं। इनका वेतन मूल स्कूल से जारी हो रहा है। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के अपलोड किए गए ब्योरा की समीक्षा में यह मामला पकड़ में आया है। बीएसए राम प्रवेश ने इस मामले की जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर इनको मूल स्कूल में जाने का आदेश जारी किया है।