खेल सामाग्री का बिल बाउचर न देने पर प्रधानाध्यापक निलंबित


प्रतापगढ़। अनुपस्थित रहने वाले प्राथमिक विद्यालय गौरा के प्रधानाध्यापक सुनील गुप्ता को बीएसए ने बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा एफएलएन प्रशिक्षण में कूटरचना कर फर्जी हस्ताक्षर बनवाने का आरोप भी प्रधानाध्यापक है।



शिक्षक डायरी, शिक्षक संदर्शिका, टीएलएम सामग्री का शिक्षण कार्य में प्रयोग न किए जाने

पर भी कार्रवाई की गई है। कंपोजिट ग्रांट, खेल सामग्री की खरीद का बिल बाउचर भी प्रधानाध्यापक ने प्रस्तुत नहीं किया।

एमडीएम में भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों के सापेक्ष संख्या में कूटरचना करने का आरोप भी प्रधानाध्यापक पर लगाया गया है। 12 बच्चों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित नहीं की गई। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बीईओ बिहार वंशीधर पांडेय को जांच अधिकारी नामित किया गया है।