नौकरी नहीं देनी है तो बंद कर देना चाहिए डीएलएड कोर्स


प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज कराते हुए सवाल उठाया कि सरकार को नौकरी नहीं देनी है तो डीएलएड कोर्स बंद कर देना चाहिए।



अभ्यर्थी तय कर चुके हैं कि अगर शिक्षा सेवा चयन आयोग नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन और भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर शीघ्र जारी नहीं करता है तो आयोग के सामने बेमियादी धरने पर बैठे जाएंगे। हालांकि, अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने नई शिक्षक भर्ती के लिए अधियाचन मंगाने और कैलेंडर
तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। धरने का नेतृत्व कर रहे डीएलएड संघ के प्रदेश

अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार छह वर्षों से नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं की है और भर्ती के इंतजार में डीएलएड प्रशिक्षितों की संख्या 11 लाख से ऊपर जा चुकी है। धरना स्थल पर डीएलएड अभ्यर्थी कान पकड़ कर मुर्गा बने और कहा कि डीएलएड करके उन्होंने गलती कर दी। धरना प्रदर्शन में दुर्गेश विराट, रोहित राजपूत सुभाष यादव, विनय सिंह अजीत रैना, अभिषेक, तेज प्रताप आदि मौजूद रहे।