ऑफिस बाबू के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, जेडी से कार्रवाई की मांग




तरकुलवा। विकास खंड क्षेत्र के सहायता प्राप्त एक हाईस्कूल के शिक्षकों ने अपने ही विद्यालय के लिपिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने संयुक्त शिक्षा निदेशक को शिकायत देकर लिपिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।






विद्यालय के शिक्षक लव कुमार व राजकुमार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल गोरखपुर को शिकायती पत्र दिया है। कहा है कि विद्यालय में तैनात महिला लिपिक कभी अपने कार्यालय में नहीं बैठतीं। वह अपना काम खुद न करके एक प्राइवेट व्यक्ति से कराती हैं, जो टीसी, स्कॉलर रजिस्टर से संबंधित सभी कार्य करता है। वहीं, लिपिक के पति उपस्थिति पंजिका सहित सभी अभिलेखों पर उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाते हैं। आरोप है कि वह कॉलेज कैंपस में निवास करती हैं और एचआरए भी लेती हैं। जेडी को दिए पत्र में शिक्षकों ने बताया है कि लिपिक के पति पिछले तीन वर्षों से विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियॊं में व्यवधान उत्पन्न करते हैं। उनके द्वारा शिक्षकों और कर्मचारियों का अपमान और शोषण किया जाता है।