प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत एक लाख विद्यार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण


लखनऊ,। प्रदेश में प्रोजेक्ट प्रवीण से एक लाख विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा। सरकार शैक्षिक सत्र 2024- 25 में प्रोजेक्ट प्रवीण चयनित माध्यमिक विद्यालयों में लागू करेगी। इसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रतिदिन 90 मिनट का अल्पकालिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक विद्यालय में अधिकतम दो अलग-अलग जॉब रोल का चयन किया जाएगा। हर बैच में 35 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इसमें बालिकाओं को कौशल विकास योजना से जोड़ने के लिए बालिका विद्यालयों का चयन प्राथमिकता पर होगा। 

प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत अब तक राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 63,000 से अधिक विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि एनईपी की संकल्पना के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण को औपचारिक शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों व कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा उनके नियमित पाठ्यक्रम के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं कौशल विकास मिशन निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रदेश के विभिन्न जिलों के चयनित विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित
किया जाएगा।