26 September 2024

बीएसए निरीक्षण में स्कूल से नदारद मिले शिक्षक व स्टाफ


उरई। बीएसए ने बुधवार को डकोर ब्लॉक के कई परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूल से गैरहाजिर मिले स्टाफ का वेतन रोककर कारण बताओ नोटिस जारी किया।







बीएसए चंद्रप्रकाश ने सबसे पहले पहले डकोर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मकरेछा का सुबह दस बजे पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चे तो मौजूद मिले लेकिन शिक्षक गैरहाजिर थे। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का स्टाफ समय से नहीं आता है। बीएसए ने विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इसके बाद मोहाना, कहटा व कन्या प्राथमिक विद्यालय जैसारी कला के विद्यालयों का भी निरीक्षण किया। इन सभी विद्यालयों में बीएसए को व्यवस्थाएं ठीक मिलीं।