प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आज भी बूंदाबांदी आसार


लखनऊ। प्रदेश के पूर्वी हिस्से समेत विभिन्न इलाकों में सोमवार को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में अन्य हिस्सों में मंगलवार से आसमान साफ रहने की संभावना जताई है। सोमवार के लिए मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।


बारिश और पूर्वा हवाओं के थमने व धूप खिलने से तापमान में बढ़त भी देखने को मिलेगी। वहीं पश्चिमी यूपी में




रविवार से मानसून सिमटता हुआ दिखाई दिया और अब वहां भी मौसम के शुष्क रहने के संकेत हैं।

रविवार को बस्ती, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके साथ ही फुरसतगंज, गाजीपुर, झांसी में भी अच्छी बारिश हुई। लगातार बारिश और बादलों की मौजूदगी की वजह से तापमान में
गिरावट दर्ज की गई।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो वाराणसी में सर्वाधिक 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं प्रयागराज में 34 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 33 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

न्यूनतम तापमान की बात करें तो अयोध्या व बस्ती में 20 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 22 डिग्री और नजीबाबाद में 22.5 सेल्सियस तापमान रहा।