सिपाही भर्ती परीक्षा: उम्र कम दिखाकर हाईस्कूल परीक्षा दोबारा दी, गिरफ्तार


लखनऊ, । सिपाही भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने के बाद शुरू हुई जांच में संदिग्ध अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में 31 अगस्त को डालीगंज स्थित मुमताज पीजी कालेज में दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले कानपुर देहात के पुलकित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मदेयगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसने सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिये अपनी उम्र छह साल कम दिखायी। इसके लिये


उसने हाईस्कूल की परीक्षा दोबारा दी जिसमें उसने छह साल उम्र कर फर्जी दस्तावेज लगा दिया था। परीक्षा केन्द्र प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह की ओर से दर्ज एफआईआर में लिखाया गया है कि कानपुर देहात के अकबरपुर, लालपुर निवासी पुलकित यादव जब परीक्षा देने आया तो बायोमेट्रिक जांच इन्नोवेटिव कम्पनी के केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र पाल ने की। इस दौरान सामने आया पुलकित का डाटा ऑनलाइन गलत पाया गया। इसमें उसका नाम अमित यादव लिखा था। पुलकित ने पुलिस को बताया कि पहली बार हाईस्कूल वर्ष 2007 में और वर्ष 2015 में दोबारा परीक्षा दी थी।