अब आयोग को दो दिन करानी होगी आरओ/ एआरओ परीक्षा



प्रयागराज। पर्याप्त संख्या में केंद्र नहीं मिल पाने के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 दो दिन कराने का विकल्प भी रखा है। पीसीएस परीक्षा के बाद आयोग के लिए अगली चुनौती समीक्षा अधिकारी (आरओ) / सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 होगी, जिसके लिए पीसीएस परीक्षा से भी अधिक केंद्रों की जरूरत पड़ेगी।



वैसे आयोग के लिए आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 का सफल आयोजन बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि पेपर लीक होने से 11 फरवरी- 2024 हुई परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को दोबारा होगी। इसके लिए 10,76,004 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।