मौसमम अपडेट : चलेंगी पूर्वा हवाएं, फिर बरसेंगे बादल


लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला थमने से मौसम शुष्क रहा। सोमवार को मध्यप्रदेश से सटे जिलों समेत बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी आदि इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार से अगले तीन-चार दिन प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले बूंदाबांदी और तापमान में गिरावट से एक बार फिर से मौसम सुहाना होने वाला है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से



नए विकसित हो रहे वेदर सिस्टम के असर से मंगलवार से सुहाना होगा मौसम

बारिश की कमी, धूप और बढ़ते तापमान से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में फिर से बन रहे कम दबाव के क्षेत्र और नए वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच प्रदेश भर में पूर्वा हवाएं भी

चलेंगी और तापमान में गिरावट से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात भी मिलेगी।

रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो वाराणसी में सर्वाधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं प्रयागराज में 36.5 डिग्री और सुल्तानपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में 23.5 डिग्री, इटावा में 24.7 डिग्री और बरेली में 24.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। संवाद