बरेली। जिले के शिक्षक व कर्मचारियों ने सोमवार को एनपीएस व यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) का काली पट्टी बांधकर विरोध किया। साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। अटेवा व एनमॉप्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। सभी ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए सरकार से आग्रह किया। पदाधिकारियों ने कहा कि एनपीएस की तरह यूपीएस भी कर्मचारियों के साथ छलावा है। जिला संयोजक डॉ. मुनीष कुमार गंगवार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा देश के शिक्षकों और कर्मचारियों की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा का है, जो उसे संविधान ने सेवानिवृत्त होने पर सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत करने का अधिकार स्वरूप दिया है। संवाद