बीएसए ने कक्षा में लगाई झाड़ू, बच्चों को दिया स्वच्छता का संदेश


शाहजहांपुर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत शनिवार को सहभागिता दिवस मनाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दिव्या गुप्ता ने मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय नौसरा उदयपुर में पहुंचकर बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए झाड़ू लगाई। इसके साथ ही बच्चों को हाथ धुलने का सही तरीका समझाया। उनके साथ विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने भी सफाई कार्य में सहभागिता की।







इस मौके पर बीएसए ने कहा कि स्वच्छता से ही समृद्धि आती है। हम सभी को अपने दैनिक जीवन में इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखें। जिससे बीमारी फैलने से रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि खाने से पहले हाथ धोना सबसे ज्यादा जरूरी है। हाथों में तमाम बैक्टीरिया होते हैं जो स्वास्थ्य पर असर डालते हैं।



 

वहीं कंपोजिट विद्यालय अटसलिया में भी सहभागिता दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने सफाई में योगदान दिया। शिक्षिका निकहत परवीन और दपिंदर कौर ने स्वच्छता का महत्व बताया। साथ ही सफाई के प्रति जागरूकता के लिए प्रतियोगिताएं कराई, जिनमें बच्चों ने प्रतिभाग किया।