स्कूल में छात्रा के बंद होने का मामला: शिक्षक निलंबित, आठ को नोटिस

 

सोनभद्र। घोरावल विकास खण्ड के विसुंधरी स्थित विद्यालय में लापरवाही को लेकर बीएसए ने कार्रवाई की है। मामले में सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। एआरपी सहित आठ लोगों को नोटिस जारी किया है।







विसुंधरी गांव निवासी जन्मेजय यादव की पुत्री साधना (10) कंपोजिट विद्यालय विसुंधरी में कक्षा 2 की छात्रा है। रोज की तरह वह सुबह पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंची और कक्षा में रहकर विद्यालय के बंद होने तक वहीं मौजूद रही। बताते हैं कि इसी दौरान छात्रा को नींद आ गई। वह कमरे में ही साेती रह गई। छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे घर चले गए। शिक्षक भी कमरे व गेट पर ताला लगाकर घर चले गए। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन विद्यालय की छुट्टी होने के बाद जब साधना घर नहीं पहुंची तो परिजन पहले किसी सहेली के साथ जाने की बात सोचते रहे, मगर काफी समय बीता तो उनकी चिंता बढ़ गई। उसे ढूंढते हुए विद्यालय की ओर गए तो वहां अंदर से किसी बच्ची के रोने बिलखने और चिल्लाने की आवाज आ रही थी। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ा। फिर अंदर जाकर कक्षा 2 के कमरे पर लगा ताला तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला। करीब डेढ़ घंटे तक बच्ची अकेले दहशत में रही। मामले में बीईओ घोरावल की जांच आख्या जिसमें कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी की प्रधानाध्यापिका शशि त्रिपाठी सहित विद्यालय की समस्त महिला अध्यापिकाएं अवकाश पर थी। जहां विद्यालय का प्रभार सहायक अध्यापक उमाशंकर राम के पास था। जिन्हे निलंबित कर दिया गया।मामले में सहायक अध्यापक और एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी और अनुदेशक अजीत मौर्य को नोटिस जारी की गई है। जबकि घटना वाले दिन तीज के कारण अवकाश पर रही प्रधानाध्यापिका शशि कुमारी त्रिपाठी, स.अ. मुन्नी देवी, स.अ.वर्तिका सिंह, शिक्षामित्र कंचन, सुनीता, अनुदेशक प्रतिमा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।