विद्यालय प्रबंधक महासभा गठित,सम्मेलन आज


लखनऊ। अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं का निराकरण कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को लखनऊ में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक महासभा का गठन किया गया। महासभा का पहला प्रांतीय सम्मेलन शनिवार को चारबाग स्थित रवीन्द्रालय में होगा। इसमें प्रदेश भर के अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधक भाग लेंगे और शिक्षा प्रणाली से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


महासभा की प्रथम कार्यकारिणी में कृष्ण मोहन मिश्र अध्यक्ष, सत्य भूषण गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेश पति त्रिपाठी व डॉ. सौरभ कुमार सिंह उपाध्यक्ष, दिनेश चंद सिंह महामंत्री, विश्वेन्दु प्रताप राय मंत्री, डॉ. उदय भान सिंह उप मंत्री और अजय कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। गठन के बाद प्रेसवार्ता में महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य अशासकीय विद्यालयों की स्वायत्तता और उनके प्रबंधन की सम्प्रभुता को पुन स्थापित करना है। सरकार और शिक्षा विभाग से यह अपेक्षा है कि वह इन विद्यालयों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करेंगे और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाएंगे। महासभा शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक सुधार के लिए सरकार और संबंधित विभागों के साथ मिलकर कार्य करने को तैयार है। महामंत्री ने कहा कि शनिवार को प्रथम प्रांतीय सम्मेलन में प्रबंधकों की समस्याओं पर गहन चर्चा होगी और उनके समाधान के लिए सुझाव दिए जाएंगे।