शिक्षा मित्रों को नयी नियमावली बनाकर स्थायी करे प्रदेश सरकार




देवरिया (एसएनबी)। रविवार को उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की जिला कोर कमेटी की बैठक सदर बी आरसी परिसर में हुई।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एकसाद अली ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा मित्रों को नयी नियमावली बनाकर स्थायी करे। आज शिक्षा मित्र आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने को मजबूर हैं। सरकार को अतिशीघ्र बड़ा निर्णय लेने चाहिए, जिससे शिक्षा मित्र भी सम्मान से अपने घर परिवार का पालन-पोषण करने मे समर्थ हो सकें। उन्होंने कहा कि एक ही मंजिल के नीचे एक ही प्रकार का कार्य करने के लिए दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है।

शिक्षा मित्र को मात्र 10 हजार और दूसरे को 60 से 70 हजार, जो न्याय संगत नहीं है।

प्रदेश मंत्री विद्या निवास यादव ने कहा कि जनपद के अधिकांश ब्लाकों से शिक्षा मित्रों का वेतन बिल समय से नहीं भेजा जाता। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा व उनके बाबूओं द्वारा उपेक्षा किया जाता है। समय से शिक्षा मित्रों का कार्य विभाग नहीं कर रहा है, दर्जनों शिक्षा मित्रों का वेतन/मानदेय बकाया है लेकिन जिला से प्रेषित नहीं किया जा रहा है, जिससे उनको विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष गेना यादव, अफजल हुसैन, रमेश मिश्रा, अनुज, विमलेश, रघुपति मिश्रा, कौशल यादव, मनोज कुमार, संतोष, इंद्र भूषण, रवि पाल, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।