लखनऊ, । सचिवालय में बायोमैट्रिक उपस्थिति में विलंब के कारण वेतन कटौती के आदेश का पुरजोर विरोध शुरू हो गया है। सचिवालय प्रशासन विभाग के दंडात्मक फैसले के विरोध में सचिवालय के सभी संगठन एक साथ आ गए हैं। समन्वय समिति बनाते हुए फैसला लिया गया है कि सोमवार से बायोमैट्रिक हाजिरी सिस्टम का विरोध होगा। सचिवालय मैनुअल के मुताबिक उपस्थिति व्यवस्था लागू करने की मांग सरकार से की गई है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती की अगुवाई में सचिवालय के सभी संगठनों की आपात बैठक हुई।
इस बैठक में बायोमैट्रिक हाजिरी पर उपस्थिति में विलंब दिखने पर वेतन कटौती के लिए 17 सितंबर को जारी किए गए आदेश पर नाराजगी जताई गई।