परीक्षा के समय शिक्षकों का इंतजार करते हैं बच्चे



जगेशरगंज। संडवा चंद्रिका विकासखंड के मॉडल प्राथमिक विद्यालय जगेशरगंज के प्रधानाध्यापक का बीआरसी में प्रशिक्षण चल रहा है। जिस कारण शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की सत्रीय परीक्षाएं चल रही हैं। शिक्षकों की लेटलतीफी के चलते शनिवार को बच्चे विद्यालय गेट पकड़कर झूलते नजर आए। वहीं कई बच्चे विद्यालय परिसर में बाहर टहलते दिखे। प्रधानाध्यापक हीरालाल वर्मा ने बताया कि वह और एक शिक्षक बीआरसी केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पांच सहायक अध्यापक विद्यालय में हैं। उनको समय पर विद्यालय पहुंचना चाहिए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदुलार बर्मा ने शिकायत की है।