यूपीएस के खिलाफ शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन


प्रयागराज। अटेवा के आह्वान पर कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यापकों और कर्मचारियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया और संयुक्त रूप से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विरोध किया।



महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। महामंत्री डॉ. प्रमोद यादव ने कहा कि यूपीएस में तो कर्मचारियों का संकलित धन वापस करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। यह तो एनपीएस से भी खराब स्कीम है। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार पचौरी ने कहा कि यह सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों दोनों के हित के फैसले नहीं लेती है। अगर सरकार का यही रवैया रहा तो हम सभी बड़े स्तर पर आंदोलन के
लिए बाध्य होंगे।

महामंत्री डॉ. बिपिन कुमार ने कहा कि हमारे आंदोलनों के दबाव में ही सरकार यूपीएस लेकर आई और ओपीएस भी देगी। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब संयुक्त रूप से कंधे से कंधा मिलाकर पुरानी पेंशन के लिए लड़ेंगे।