'असर' (ASER) संस्था द्वारा वर्ष 2024-25 के सर्वेक्षण के संबंध में।



विषयः 'असर' (ASER) संस्था द्वारा वर्ष 2024-25 के सर्वेक्षण के संबंध में।

महोदय, कृपया उपर्युक्त विषयक डॉ० विलीमा वाधवा, Director ASER Center (Annual States of Education Report) New Delhi के पत्र दिनांक 14 अगस्त, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि 'असर' प्राथमिक शिक्षा की स्थिति को जानने के लिए सर्वेक्षण कराने का कार्य करता है। इस सर्वेक्षण में 3 से 16 वर्ष के स्कूली बच्चों तथा 5 से 16 वर्ष के बच्चों का नामांकन उनकी भाषायी दक्षता, गणितीय दक्षता की जांच की जाती है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष 2024 में भी 'असर' संस्था द्वारा बच्चों के अधिगम स्तर के आंकलन का सर्वेक्षण किया जाना है। 'असर' सर्वेक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के संकाय सदस्यों तथा संस्थान के अध्ययनरत् प्रशिक्षुओं की सहयोग से किया जायेगा।

उक्त के क्रम में 'असर' संस्था द्वारा प्रथम चरण में दिनांक 03, 04 एवं 05 अक्टूबर, 2024 को जनपद स्तर का प्रशिक्षण 24 जनपदों में (संलग्न सूची के अनुसार) तथा 06 एवं 07 अक्टूबर, 2024 को 30 ग्राम सभाओं में सर्वेक्षण किया जाएगा। द्वितीय चरण में दिनांक 23, 24 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को 23 जनपदों में (संलग्न सूची के अनुसार) व 26 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को 30 ग्राम सभाओं में सर्वे कराया जाएगा। तृतीय चरण में दिनांक 20, 21 एवं 22 नवम्बर, 2024 को 23 जनपदों में (संलग्न सूची के अनुसार) तथा 23 एवं 24 नवम्बर, 2024 को 30 ग्राम सभाओं में सर्वे कराया जाएगा। समस्त सर्वेक्षण संबंधी कार्य का व्यय संस्था 'असर' द्वारा वहन किया जाएगा।

अतः उपरोक्त के क्रम में आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी श्री सुनील कुमार, जोनल मैनेजर, 'असर सेण्टर, लखनऊ मो0 9450102792 से प्राप्त की जा सकती है।