कस्तूरबा विद्यालय की 10 छात्राएं बीमार पड़ीं, बीईओ ने दिया यह जवाब

हरदोई : 



हरदोई, संवाददाता। हरदोई के कस्तूरबा विद्यालय में शनिवार को हड़कंप मच गया जब 10 छात्राएं अचानक बीमार हो गईं। आनन-फानन में सीएचसी में उन्हें भर्ती कराया गया। इनमें से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीएम और सीएमओ ने सीएचसी पहुंचकर जायजा लिया।

सुबह साढ़े नौ बजे बरौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अचानक दो छात्राओं शिल्पी और रीना की हालत बिगड़ी। शिक्षिकाओं ने पूछा तो उन्होंने बताया कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस बीच कुछ और छात्राओं ने सांस में दिक्कत की बात कही। घबराई वार्डन ने एमओआईसी डॉ. अखिलेश बाजपेई से टीम भेजने का अनुरोध किया।

इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. ज्ञानेंद्र के नेतृत्व में टीम भेजी गई। एंबुलेस से सोनाली, प्रिया, करिश्मा, चांदनी, नैनसी, सविता, शिल्पी को सीएचसी लाकर इलाज किया गया। साढ़े पांच बजे के आसपास छात्रा साधना की हालत बिगड़ी तो उसे भी भर्ती कराया गया। डीएम और सीएमओ ने भर्ती छात्राओं से बात की। करिश्मा, नैनसी, साधना को जिला अस्पताल रेफर किया गया।