जनपद के 63 शिक्षक और शिक्षामित्रों पर वेतन रोकने की कार्रवाई

 मेरठ। बेसिक शिक्षा में जनपद भर के 63 शिक्षक व शिक्षामित्रों पर सख्ती करते हुए कार्रवाई की है। बीएसए ने कहा है कि प्रेरणा पोर्टल के निरीक्षण में ये सभी विद्यालय से बिना किसी पूर्व अवकाश के अनुपस्थित मिले जोकि नियमों के विपरीत है। बीएसए आशा चौधरी ने उपरोक्त 63 का एक दिन वेतन व मानेदय अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध करने का आदेश किया है। वहीं 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।



 बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद की नौ शिक्षिकाओं से स्कूल में अव्यवस्थाओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। ये शिक्षिकाएं खरखौदा विकास क्षेत्र से हैं। इसमें कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में साफ सफाई नहीं थी। उपस्थिति शिक्षिकाओं की शिक्षक डायरी अपूर्ण मिली।