सैलरी अकाउंट होने के कारण असमय मृत्यु पर 50 लाख मिला


सैलरी अकाउंट होने के कारण 50 लाख मिला


सम्मानित सभी शिक्षक साथियों 🙏
हर बार की भाँति पुनः आपलोगों से विनम्र निवेदन है कि आपके जिस खाते में सैलरी आती हो बैंक जाकर एक आवेदन देकर अपने खाते को सैलरी खाते में बदलवा लीजिये बैंक नहीं चाहती कि कर्मचारी अपने खाते को सैलरी अकाऊंट में बदलवाये क्योंकि हमारी असमय मृत्यू पर सैलरी अकाऊट होने पर बैंक को 50 लाख का बीमा सिर्फ इसलिये देना पड़ता है क्योंकि मृतक कर्मचारी ने अपने खाते को जीते जी सैलरी खाते मे बदलवा लिया था इसके लिए सिर्फ एक पेज का आवेदन संबंधित बैंक के मैनेजर को देकर अपने आपको और ज्यादा आर्थिक सुरक्षा कवच में रहिए ।
टीएससी टी माह सितम्बर मे अपने सिस्टम को अपडेट कर रहा था ताकि अब आपको सहयोग करने मे ज्यादा झेलना न पड़े अब बेहद आसानी ढंग से आप सहयोग करेंगे ।
आप लोगों में से अभी भी जो लोग टीएससीटी से न जुड़े हो तो आज ही जुड़कर रजिस्ट्रेश कर ले तथा माह अक्टूबर से नियमित योगदान शुरू कर दें। 
अगर उपर लिखे दो उपाय हम जीवन मे कर लेते हैं तो हम अपने आपको लगभग एक करोड़ रुपये की सुरक्षा कवच में यदि हम दुर्भाग्यवश नही रहे तो परिवार को हर समय रख सकते हैं। 
आप सबो का अपना 👏
आलोकेश रंजन  
जनपदीय मुख्य सलाहकार
TSCT