28 September 2024

प्रदेश के 41 बीएसए को जिला विद्यालय निरीक्षक या उसके समकक्ष पदों पर पदोन्नति


लखनऊ। सरकार ने प्रदेश के 41 बीएसए को जिला विद्यालय निरीक्षक या उसके समकक्ष पदों पर पदोन्नति दे दी है। शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए। इसके तहत समूह ख श्रेणी के बीएसए समूह क श्रेणी के वेतनमान में डीआईओएस या उसके समकक्ष पदों पर प्रोन्नत कर दिए गए हैं।