41 बेसिक व 13 माध्यमिक शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार


लखनऊ: उत्कृष्ट

शिक्षण कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा के 41 और माध्यमिक शिक्षा के 13 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर गुरुवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनमें से दो प्रधानाचार्यों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिन दो प्रधानाचार्यों को मुख्यमंत्री पुरस्कार मिलेगा उनमें कासगंज के सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के भूपेन्द्र कुमार सिंह व कन्नौज के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के अनिल कुमार मिश्रा शामिल हैं


राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह इस बार गोरखपुर स्थित महायोगी गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। वह बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों व माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय व अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों के पुरस्कार पाने वाले पांच-पांच शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। अभी तक यह कार्यक्रम राजधानी में ही आयोजित किया जाता था। पुरस्कार विजेता शिक्षकों को 25 हजार रुपये का चेक व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार पाने वाले इन सभी शिक्षकों को सेवानिवृत्ति आयु भी बढ़कर 65 वर्ष हो जाएगी।

बेसिक शिक्षा के इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार जिन शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाएगा उनमें आगरा के कंपोजिट विद्यालय (कन्या) एत्मादपुर की प्रियंका गौतम, अलीगढ़ के प्राथमिक विद्यालय सूरतगढ़ के मूल चंद्र, अमरोहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला की रेखा रानी, बलिया के कंपोजिट विद्यालय मिड्‌ढा के राम नारायण यादव 
बरेली के उच्च प्राथमिक विद्यालय
पथरा की सारिका सक्सेना, बस्ती के उच्च प्राथमिक विद्यालय जौलिया के अजय कुमार पांडेय, बिजनौर के कंपोजिट विद्यालय सैदपुरी महीचंद के मुकेश कुमार, बुलंदशहर के कंपोजिट विद्यालय टिटौरा के नरेशपाल सिंह, चंदौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय चकिया की मीना राय, देवरिया के कंपोजिट विद्यालय देईडीहा के डा. आदित्य नारायण गुप्ता, फतेहपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय मालवां प्रथम की

मोनिका सिंह, फिरोजाबाद के प्राथमिक

विद्यालय पाढम प्रथम के कमल कांत पालीवाल, गौतमबुद्ध नगर के प्राथमिक विद्यालय चौरा सादातपुर की रूसी गुप्ता, गाजीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटघरा की अर्चिता सिंह, गोंडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहुपुर के बृजेन्द्र कुमार सिंह, गोरखपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इन्नाडीह के यतेन्द्र कुमार गुप्ता, झांसी के प्राथमिक विद्यालय चुरारा द्वितीय के विक्रम रूसिया, कानपुर देहात के प्राथमिक विद्यालय उसरी की पारुल निरंजन, कानपुर के संविलियन विद्यालय गोहलियापुर की आशा कटियार, कौशांबी के प्राथमिक विद्यालय तिलगोड़ी के डा. राम नेवाज सिंह, कुशीनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवालिया के सुनील कुमार त्रिपाठी, ललितपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरधा के विनय ताम्रकार, मेरठ के उच्च प्राथमिक विद्यालय पेपला इदरीशपुर की दीप्ति गुप्ता, मीरजापुर के कंपोजिट विद्यालय अमिरती की नीतू यादव, मुरादाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतिया सादुल्लापुर के सचिन शुक्ला, प्रतापगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर के रमा शंकर, प्रयागराज के संविलियन विद्यालय पालपुर की रीनू

जायसवाल, सहारनपुर के प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर द्वितीय की डा. अन्नू चौधरी, संत कबीर नगर के कंपोजिट विद्यालय लंगडाबर के ज्योति प्रकाश सिंह, शामली के प्राथमिक विद्यालय नाला द्वितीय के अजय मलिक, सिद्धार्थ नगर के प्राथमिक विद्यालय तिगोड़व की अर्चना वर्मा, सोनभद्र के प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी की कौसर जहां सिद्दीकी, और वाराणसी के कंपोजिट विद्यालय रमईप‌ट्टी के कमलेश कुमार

पांडेय शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षक जो होंगे सम्मानित: जिन

माध्यमिक शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाएगा उनमें मेरठ के चौधरी प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कालेज माछरा के राजेश कुमार त्यागी, वाराणसी के महामना मालवीय इंटर कालेज बच्छांव के डा. चंद्रमणि सिंह, अमरोहा के राजकीय इंटर कालेज धनौरा के पवन कुमार त्यागी, बरेली के राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया के डा. सुभाष चंद्र मौर्य, अमरोहा के राष्ट्रीय इंटर कालेज जब्दा के ऋषिपाल सिंह, बागपत के राजकीय कन्या इंटर कालेज की डा. प्रीति शर्मा, आगरा के एमडी जैन इंटर कालेज हरीपर्वत के डा. निखिल जैन और चित्रकूट के चित्रकूट इंटर कालेज कर्यों के लालमन शामिल हैं।



बेसिक शिक्षा के ये शिक्षक भी किए जाएंगे सम्मानित

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में बहराइच के प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर के राजेश कुमार वर्मा, बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय बरेठी की दीपशिखा राय, हरदोई के प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर के राजीव कुमार सिंह, लखीमपुर खीरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय जगसड की संगम वर्मा, महाराजगंज के कंपोजिट विद्यालय गिरहिया के भूपेन्द्र कुमार सिंह, सुलतानुपर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कूरेभार प्रथम की दिव्या त्रिपाठी,

लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कालेज के रवीन्द्र कुमार शामिल है


सम्मानित होने वाले माध्यमिक के शिक्षकों में ये भी शामिल

लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर की मधु यादव, राजकीय इंटर कालेज सुलतानपुर के केशव प्रसाद सिंह, लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कालेज के रवीन्द्र कुमार, अमेठी के एएच इंटर कालेज मुसाफिरखाना के डा. स्मा शंकर पांडेय शामिल है