35 हजार परिषदीय स्कूलों में और बनेंगी स्मार्ट क्लास




लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को आधुनिक तरीके से पढ़ाने के लिए 35 हजार और परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में 1.32 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 1.50 करोड़ से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। पहले चरण में लगभग 40 हजार विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा चुकी है। अब दूसरे चरण में 35 हजार विद्यालयों में भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनने से बच्चों को डैश बोर्ड पर ऑडियो-वीडियो से पढ़ाया जाएगा