प्रशिक्षण में अनुपस्थित 28 शिक्षकों का वेतन रोका S


ज्ञानपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर का बुधवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सुबह 10 बजे निरीक्षण किया। जहां 28 शिक्षक- शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिलीं। सभी अध्यापकों का वेतन रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही प्रशिक्षण भत्ता भी बाधित किया गया है।

नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन के लिए शिक्षकों को बीआरसी स्तर पर चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भदोही, ज्ञानपुर, औराई, डीघ, सुरियावां और अभोली बीआरसी पर चलने वाले प्रशिक्षण में प्रशिक्षक बेहतर पठन

पाठन एवं नए पाठ्यक्रम की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं। बुधवार को बीएसए सुबह 10 बजे बीआरसी ज्ञानपुर पहुंचे। जहां 100 शिक्षकों में 28 अनुपस्थित रहे। जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का वेतन रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया।


बीएसए ने सभी शिक्षकों को हिदायत दी कि भविष्य में अनुपस्थित मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।