27 सूत्रीय मांगों को लेकर मंडल के शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन



मुरादावाद: संयुक्त शिक्षा निदेशक
कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने प्रदेशीय आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को 27 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया।

1981 से लेकर 2020 तक नियुक्त प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 40 हजार शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्तियों की सतर्कता अधिष्ठान से जांच कराए जाने का विरोध, पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षको की सेवा बहाल करना, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 व 21 की व्यवस्थाओं को यथावत माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में समाहित किया जाना आदि से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश
अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक के आदेश दिनांक 28 अगस्त द्वारा 1981 से 2020 के मध्य नियुक्त 40,000 शिक्षको एवं कर्मचारियों की नियुक्तियां की सतर्कता अधिष्ठान में जांच कराए जाने को शिक्षकों के खिलाफ षडयंत्र
बताया।


 कहा कि विजिलेंस जांच से शिक्षको का
आर्थिक शोषण संभावित है। धरने का संचालन डा. सुनीत गिरि और मंडलीय मंत्री प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मंडलीय अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रदेशीय मंत्री डा. जीपी. सिंह, डा. सुनीत गिरि प्रेम सिंह, रविन्द्र कुमार शर्मा, मनोज रस्तोगी, मोहित सक्सेना, राजीव कुमार पाठक, पुष्पेश मिश्रा, विक्रम कुमार, अनुज कुमार वर्मा आदि मौजूद रहें