माह की 25 तारीख तक वेतन अन्तर तालिका वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।


माह की 25 तारीख तक वेतन अन्तर तालिका वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, हमीरपुर के पत्रांक सं0/657-60/ले०सं०/ 2024-25 दिनांक 01.09.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें जोकि खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुस्करा/राठ को सम्बोधित एवं अधोहस्ताक्षरी को पृष्ठांकित है, के द्वारा अवगत कराया गया है कि विकासखण्ड मुस्करा द्वारा माह अगस्त 2024 की वेतन अन्तर तालिका (वैरियेशन) दिनांक 01.09.2024 तक उपलब्ध न कराये जाने के कारण जनपद में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के माह अगस्त 2024 का वेतन माह की पहली तारीख को भुगतान नहीं किया जा सका। माह की पहली तारीख तक वेतन भुगतान न होने के कारण शिक्षक संगठनों द्वारा अनावश्यक रूप से उच्चाधिकारियों/अधोहस्ताक्षरी के समक्ष ज्ञापन दिया जाता है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया है कि पूर्व में भी आपको विभिन्न पत्रों के माध्यम से निर्देश प्रदान किये गये थे कि मानव सम्पदा के पे-रोल मॉडयूल पर वेतन वैरियेशन माह की 24 तारीख तक लॉगिन कर वैरियेशन का डाटा (घटा धन एवं बड़ा धन) को फीड कर पूर्ण करते हुए माह की 25 तारीख तक वैरियेशन की हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित उपलब्ध करायें।


उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके विकासखण्ड में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की वेतन अन्तर तालिका (वैरियेशन) प्रत्येक दशा में माह की 25 तारीख तक वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, हमीरपुर कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, हमीरपुर द्वारा शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन वैरियेशन का मिलान करते हुए देयक तैयार कर कोषागार को वेतन आहरित किये जाने हेतु प्रेषित किया जा सके जिससे माह की पहली तारीख तक शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन भुगतान हो सके। यदि आपके द्वारा माह की 25 तारीख तक वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, हमीरपुर कार्यालय में उपलब्ध नही कराया जाता है तो वेतन भुगतान के प्रति होने वाले विलम्ब का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।