शिक्षकों की ट्रेनिंग नहीं कराने पर 21 बीसीए से मांगा जवाब

 

बजट जारी होने के बाद भी बरेली सहित 21 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण नहीं कराया। 




राज्य परियोजना निदेशक ने इस संबंध में तीन दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया है। ब्लाक संसाधन केंद्र पर 22 जुलाई से शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी बरेली, आगरा, अमरोहा, अयोध्या, औरैया, बहराइच, बलिया, चंदौली, फर्रुखाबाद, हापुड़, कन्नौज, कुशीनगर, महोबा, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, संभल, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर और उन्नाव में प्रशिक्षण नहीं कराया गया। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में जवाब मांगा गया है।