जिले के 208 स्कूलों में 50 से कम विद्यार्थी

 महोबा। जिले में 208 परिषदीय विद्यालय ऐसे हैं, जहां छात्र संख्या 50 या इससे कम हैं। ये छात्र संख्या शैक्षिक सत्र 2023-24 में यू-डायस पोर्टल पर दर्ज छात्र संख्या के मुताबिक है।







इस तरह के स्कूलों की संख्या पनवाड़ी ब्लॉक में सर्वाधिक हैं। शासन स्तर से ऐसे स्कूलों को आसपास के अन्य स्कूलों में मर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। बीएसए राहुल मिश्रा का कहना है कि अभी 50 छात्र संख्या वाले स्कूलों को' मर्ज किए जाने संबंधित कोई आदेश  नहीं आया है। यू-डायस पोर्टल पर नामांकन के अनुसार चरखारी ब्लॉक में 39, चरखारी नगर में 17, जैतपुर ब्लॉक में, 51; कबरई ब्लॉक में 43 व पनवाड़ी ब्लॉक में 58 परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या 50 है। (संवाद)