वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अनुमोदन के क्रम में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद सामग्री क्रय हेतु बजट प्रेषण के संबंध में।


वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अनुमोदन के क्रम में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद सामग्री क्रय हेतु बजट प्रेषण के संबंध में

अवगत कराना है कि समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में पी०ए०बी०, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खेलकूद सामग्री के कय हेतु रू0 5000/- प्रति प्राथमिक विद्यालय तथा रू0 10,000/- प्रति उच्च प्राथमिक विद्यालय की दर से अनुमोदन प्रदान किया गया है।


2- संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अ०शा०पत्र संख्या-13-1/2022.IS.4 दिनांक-21.08.2023 द्वारा खेलकूद अनुदान का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के

लिए तथा 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020' के परिप्रेक्ष्य में संशोधित गाइडलाइन्स 'खेलें भी और खिलें भी' निर्गत की

गयी हैं (प्रति संलग्न)। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्रदत्त

अनुमोदन तथा निर्गत गाइडलाइन्स के कम में विद्यालयों के उपयोगार्थ खेलकूद सामग्री का कय किये जाने के लिये शासनादेश संख्या- 68-5099/249/2023-अनुभाग-5 दिनांक 20 जून, 2024 (प्रति संलग्न) निर्गत किया गया है। तत्कम में निम्नवत् निर्देशित किया जाता है :-