यूपी बोर्ड के विद्यालयों की मान्यता के लिए 16 तक देनी होगी रिपोर्ट



प्रयागराज। यूपी बोर्ड की मान्यता के लिए आए हुए आवेदनों की जांच और स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट डीआईओएस को 20 अगस्त तक यूपी बोर्ड को भेजनी थी। लेकिन वह रिपोर्ट नहीं दे सके। इसलिए जांच आख्या जमा करने की तिथि बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वेबसाइट पर एक अप्रैल को लिंक जारी किया
गया था। 15 मई तक आवेदन करना था। विलंब शुल्क सहित 31 मई तक आवेदन लिए गए। इस दौरान पोर्टल ठीक से नहीं चला।


कई संस्थाओं के आवेदन नहीं हो पाए थे। इसलिए विलंब शुल्क के साथ 30 जून तक आवेदन लिए

गए। आवेदन की जांच डीआईओएस को करनी थी, लेकिन वह निर्धारित अवधि में नहीं कर पाए। कई जिलों के डीआईओएस ने तिथि बढ़ाने की मांग की।

इसलिए सचिव संजय कुमार ने 16 सितंबर तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। वैसे प्रदेशभर में इंटरमीडिएट के 27,871 विद्यालय और हाईस्कूल के 18,082 विद्यालय यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं