कासगंज। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के समायोजन के लिए जारी की गई सूची पर 40 आपत्तियां आई। इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद सूची शासन को भेज दी है। अब शासन से सूची पर मुहर लगने के बाद शिक्षकों का समायोजन होगा।जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में 1.20 लाख बच्चे शिक्षारत हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 30 बच्चों पर एक शिक्षक, 45 बच्चों पर दो, 60 बच्चों पर तीन तथा 90 बच्चों पर चार शिक्षकों की जरूरत होती है।
इससे अधिक पर पांच शिक्षकों की तैनाती का मानक है। शासन से मानकों के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती के लिए समायोजन की प्रक्रिया शुरू की गई। विभाग ने 140 सहायक अध्यापक तथा आठ प्रधानाध्यापकों के समायोजन की सूची जारी की। इस सूची पर 40 आपत्तियां दर्ज कराई गई। समिति ने इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद सूची को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सूची की आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद शासन को भेजा गया है। शासन स्तर से समायोजन सूची जारी की जाएगी।