1084 विद्यालयों में 65 फीसद से कम उपस्थिति, बीएसए ने जारी की नोटिस


 वहराइच : जिले के 1084 परिषदीय विद्यालयों में 65 फीसद बच्चों की उपस्थिति कम होने पर बीएसए ने नोटिस जारी की है। सितंबर माह में कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है। प्रधानाध्यापकों से खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में संचालित पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को लेकर विभाग संजीदा है। बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन समेत कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के लिए शासन ने पीएम दर्पण डैशबोर्ड तैयार
किया है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के तहत विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति की प्रभावी समीक्षा की जा रही है।


समीक्षा बैठक में प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में जिले का स्थान संतोषजनक नहीं पाया गया। 1084 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 60 फीसद से कम मिली। ऐसे विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षकों को विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।